खुशखबरी : 7 और 9 जून को देवरिया में आयोजित होगा रोजगार मेला, जानें पात्रता की शर्तें

Deoria News : जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया जीआईटीआई कैम्पस में 7 जून और 9 जून को सुबह 10:30 बजे से निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित होगा। इसमें जनपद के युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा।

दो कंपनियां करेंगी हायर

जानकारी के मुताबिक निजी क्षेत्र की कम्पनी M/s Maruti Suziki Manpower Services 7 जून को तथा BRIGHTFUTURE ORGANIC HERBALS AND AYURVEDIC (OPC) PRIVATE LIMITED 9 जून को भर्ती करेंगी। भर्ती में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है। दोनों कंपनियां विभिन्न पदों पर कैम्पस चयन करेंगी। रिक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण तथा उम्र सीमा 18-35 वर्ष के मध्य निर्धारित की गयी है। कम्पनियों की संख्या में वृद्धि जारी है।

15 हजार तक मिलेगा

तय योग्यता एवं उम्र वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी 7 जून और 9 जून को सुबह 10:30 बजे अपने पंजीयन कार्ड एवं रेज्यूमे (बायोडाटा) के साथ रोजगार मेला में साक्षात्कार में भाग ले सकते है। चयनित अभ्यर्थियों का अनुमानित मासिक वेतन 11500-15000 रुपये के मध्य मिलेगा। रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए कोई मार्ग-व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया में सम्पर्क करें।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी