Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh State Board of High School and Intermediate Education) ने डिजिटल अवेयरनेस को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक यूपी बोर्ड से जुड़े 28 हजार से अधिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12 तक के लगभग सवा करोड़ छात्र-छात्राओं की ई-मेल आईडी बनाई जाएगी।
15 मई तक देनी होगी जानकारी
सचिव यूपी बोर्ड दिब्यकांत शुक्ल ने डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 15 मई तक सभी विद्यार्थियों की ई-मेल आईडी बनवाई जाए। साथ ही स्कूल की वेबसाइट और सभी शिक्षकों की ई-मेल आईडी भी बनवा कर जानकारी साझा की जाएगी।
प्राथमिकता में है
डीआईओएस को मंगलवार को भेजे पत्र में सचिव ने कहा है कि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की ई-मेल आईडी बनाने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की 100 दिन की कार्ययोजना में सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।
शासन से हो रही निगरानी
उन्होंने कहा है कि शासन स्तर से इसकी निगरानी की जा रही है। स्पष्ट निर्देश के बावजूद ई-मेल आईडी बनवाने के कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर सचिव ने निराशा जताई। अब उन्होंने 15 मई तक हर हाल में ई-मेल आईडी बनवाने को कहा है। सचिव ने प्रोफॉर्मा जारी करते हुए 18 मई तक सभी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।