Kisan Samman Nidhi : बिना केवाईसी कराए नहीं मिलेगी सम्मान निधि की किस्त, देवरिया में 1.67 लाख कृषकों का अब तक बाकी

Deoria News : उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत समस्त कृषकों / भूमिधरों को प्रत्येक वर्ष तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये बैंक खाते में प्राप्त होता है।

इन सभी को ई-केवाईसी (e-KYC) कराने के लिए 31 जुलाई तक तिथि भारत सरकार के स्तर से निर्धारित किया गया था। जनपद में कुल 471510 कृषकों के सापेक्ष 303754 कृषकों ने अपना ई-केवाईसी करा लिया है। जबकि 167756 कृषकों का ई-केवाईसी कराना अवशेष रह गया है।

भारत सरकार के स्तर से अंतिम अवसर देते हुए अब अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित किया गया है। उन्होंने जनपद के कृषकों से अनुरोध किया है कि वह ई-केवाईसी अपने स्वयं एन्ड्रायड मोबाइल या निकट सहज जन सेवा केन्द्र से निर्धारित तिथि के अन्दर ई-केवाईसी जरूर कराएं। अन्यथा की दशा में आगे आने वाली किस्त से वंचित रहेंगे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं