देवरिया में डबल मर्डर : तीसरे युवक का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, जानें पूरा मामला

Deoria News : देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र (Rudrapur) में सोमवार की रात हमलावरों ने पिता-पुत्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इससे गांव समेत इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड रंजिश में हुई है। तीसरे युवक की हालत गंभीर है और उसका गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक हमलावर ने धारदार हथियार से पिता और दो पुत्रों पर हमला किया था। इस जघन्य कांड की सूचना मिलने पर डीआईजी जे रविंदर गौड और देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। अफसरों ने परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। गांव में कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है।

जा कर बस गए

मूल रूप से देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरी टोला के रहने वाले शहीद अली (50 वर्ष) पुत्र शकुर मोहम्मद काफी साल पहले अपनी ससुराल रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज में आकर बस गए। वहां उन्होंने कब्रिस्तान की जमीन के किनारे अपना आशियाना बनाया और पत्नी-बच्चों के साथ रहने लगे। शहीद अली की पत्नी घर से कुछ दूर पर गुमटी में तेतरा श्रृंगार का सामान बेचती है।

फोन पर बहस हुई थी

परिजनों का कहना है कि सोमवार की देर रात शहीद का मोबाइल पर किसी से विवाद हुआ था। उसके बाद परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। शहीद अली गुमटी में सोने गए। उसके बाद धारदार हथियारों से लैस हमलावर दुकान पर पहुंचे और शहीद अली की हत्या कर दी। उनका 20 साल का बेटा नजीर और 22 साल का सोनू अली दरवाजे पर सो रहे थे।

मौके पर ही मौत हुई

हमलावर ने इन दोनों पर भी सोते वक्त धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में नजीर अली की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू अली गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

कई थानों की पुलिस तैनात

इस जघन्य दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। इलाके में हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है। हालात को देखते हुए गांव में कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। एसपी संकल्प शर्मा सोमवार की देर रात और मंगलवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय पुलिस से हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है।

कार्रवाई की जा रही है

एहतियात बरतते हुए गांव में क्यूआरटी, पीएससी, भलुअनी, मदनपुर और एकौना थाने की पुलिस तैनात है। हत्याकांड के सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ हो रही है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज गांव में पिता-पुत्र की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी