5.23 करोड़ से सोहनाग धाम बन रहा पर्यटन का केंद्र : डीएम ने की जांच, वैदिक मंत्रोच्चार से की पूजा-अर्चना

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने मंगलवार को पौराणिक धार्मिक स्थल सोहनाग धाम में पर्यटन विभाग द्वारा कराई जा रही निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सोहनाग धाम करोड़ों लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

पर्यटन विभाग द्वारा भगवान परशुराम मंदिर परिसर का विकास एवं सरोवर के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि 5.23 करोड़ रुपये की लागत से श्री परशुराम मंदिर तपोस्थली, सोहनाग धाम का विकास किया जा रहा है। परियोजना के तहत सरोवर पर घाट का निर्माण, कथा मंडप एवं चेंज रूम, फ़साड लाइटिंग, सोलर लाइट, इंटरलॉकिंग, हॉर्टिकल्चर एवं प्लांटेशन, भव्य प्रवेश द्वार सहित कई कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। मौके पर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल (UPPCL) द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने परियोजना को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम की पूजा भी की। उन्होंने मंदिर के पुजारियों से मंदिर क्षेत्र के विकास के संबन्ध में विस्तृत चर्चा भी की।

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में स्थित परशुराम चंडिका वेद संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विषय में भी जानकारी ली। स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि इसमें तैनात प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक नियमित रूप से नहीं आते हैं, जिस पर डीएम ने डीआईओएस से अध्यापकों की उपस्थिति की विस्तृत जांच कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार, नायब तहसीलदार भागीरथी, पर्यटन सूचनाधिकारी प्राण रंजन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…