शनिवार से वितरित होगे दिव्यांगजनों को उपकरण : डीएम अखंड प्रताप सिंह ने केंद्रों पर देखीं तैयारियां

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बीते दिन राजकीय आईटीआई देवरिया एवं बापू इंटर कॉलेज, सलेमपुर का निरीक्षण कर दिव्यांगजनों को दिए जाने वाले सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उक्त उपकरण वितरण कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता का विषय है। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाये।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल के साइट प्लान के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपकरण प्राप्त करने आने वाले दिव्यांगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। डीएम ने पेयजल, भोजन, मोबाइल टॉयलेट आदि के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि आगामी 22, 23 एवं 24 जुलाई को जनपद के कुल 1,490 दिव्यांगजनों को 2,492 सहवर्ती उपकरण एवं 489 मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल का वितरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अक्टूबर 2021 में एलिम्को के सहयोग से एडिप योजनांतर्गत व्यापक सर्वे किया गया था, जिसमें दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सीपी कुर्सी, बैसाखी छड़ी, सेलेटर, लेप्रोसी मरीज के लिए एडीएल किट, एमएसआईडी किट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, कान की मशीन सहित विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया था।

उस समय चिन्हित व्यक्तियों को एक पर्ची भी दी गई थी। यदि चिन्हित लाभार्थी के पास उक्त स्लिप उपलब्ध हो तो उसे उपकरण प्राप्त करने के दिन सत्यापन के लिए अनिवार्य रूप से लाये। किंतु, किसी शख्स को मिली स्लिप खो गई हो तो वो उपकरण प्राप्त करने के दिन अपना दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड एवं यूडीआईडी कार्ड लेकर आये। डाक्यूमेंट्स से मिलान करने के उपरांत उपकरणों का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत मिलने वाले उपकरणों से दिव्यांगजनों को अत्यंत सहायता मिलेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि 22 जुलाई को राजकीय आईटीआई देवरिया, 23 जुलाई को बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर एवं 24 जुलाई को सतासी इंटर कॉलेज रुद्रपुर में वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय, बीडीओ आनंद प्रकाश, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई शोभनाथ, एलिम्को के प्रतिनिधि पंकज द्विवेदी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी