देवरिया में 1490 दिव्यांगजनों को मिलेंगे 2492 उपकरण : 489 मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल होंगी वितरित, जानें तिथियां और स्थान

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल एवं अन्य आवश्यक सहवर्ती उपकरण वितरण की अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 22, 23 एवं 24 जुलाई को जनपद के कुल 1,490 दिव्यांगजनों को 2,492 सहवर्ती उपकरण एवं 489 मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल का वितरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अक्टूबर 2021 में एम्लिको के सहयोग से एडिप योजनांतर्गत व्यापक सर्वे किया गया था, जिसमें दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सीपी कुर्सी, बैसाखी छड़ी, सेलेटर, लेप्रोसी मरीज के लिए एडीएल किट, एमएसआईडी किट, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, कान की मशीन सहित विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया था।

उस समय चिन्हित व्यक्तियों को एक पर्ची भी दी गई थी। यदि चिन्हित लाभार्थी के पास उक्त स्लिप उपलब्ध हो तो उसे उपकरण प्राप्त करने के दिन सत्यापन के लिए अनिवार्य रूप से लाये। किंतु, किसी शख्स को मिली स्लिप खो गई हो तो वो उपकरण प्राप्त करने के दिन अपना दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड एवं यूडीआईडी कार्ड लेकर आये। डाक्यूमेंट्स से मिलान करने के उपरांत उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि यह सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत मिलने वाले उपकरणों से दिव्यांगजनों को अत्यंत सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि उपकरणों का वितरण लोकसभावार किया जाएगा। 22 जुलाई को आईटीआई देवरिया में, 23 जुलाई को बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर में एवं 24 जुलाई को दुग्धेश्वरनाथ मंदिर हॉल रुद्रपुर में वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार को पूरे कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय, डीएसओ संजय पांडेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान