मार्च तक पूरा होगा गायघाट का काम : डीएम और एसपी ने लिया जायजा, दिए ये आदेश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Deoria SP Sankalp Sharma) ने शनिवार को रुद्रपुर तहसील में राप्ती नदी के बायें किनारे पर स्थित गाय घाट तटबंध पर बाढ़ नियंत्रण की दृष्टि से पारगम्य स्पर, अर्टिकुलटिंग मैट्रेस व जियो बैग पीपी गैबियन कटान रोधी परियोजना का निरीक्षण किया।

मौके पर कार्य होता हुआ मिला। 12 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना में 280 मीटर आर्टिकुलटिंग मैट्रेस व जियो बैग लगाने का कार्य तथा 25 मीटर अपर स्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम कटानरोधी कार्य होना है। इसमें 155 मीटर ग्राउटिंग का कार्य हो चुका है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण की दृष्टि से यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। परियोजना को प्रत्येक दशा में 31 मार्च तक पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी संवाद किया और क्षेत्र में बाढ़ के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम रुद्रपुर ध्रुवकुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड एनके जाडिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं