जिलाधिकारी ने की मां आदि शक्ति की आराधना : देवरही माता मंदिर में तैयारियों का लिया जायजा

Deoria News : चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने देवरही माता मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ माँ आदि शक्ति की आराधना की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने देवरही माता मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य में हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। मंदिर परिसर में जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन के सहयोग से भजन-कीर्तन, एवं शप्तशती पाठ का भी आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न मंदिरों में जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन समितियों के समन्वय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जनपद वासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह व शक्ति गुप्ता सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान