Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने जनपद में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं के 5 व 6 अक्टूबर को होने वाले विसर्जन के मद्देनजर जनपद के प्रमुख विसर्जन स्थलों पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए अधिकारियों का दायित्व निर्धारित किया है।
डीएम ने अधिकारियों को नामित कर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रखने का निर्देश दिया है। साथ ही संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को पूर्ण रुप से उत्तरदायी तय किया है।
उन्होने निर्देश दिया है कि प्रकाश की व्यवस्था (जेनरेटर ऑपरेटर सहित), आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग की व्यवस्था, बैरीकेडिंग (बल्ली से) एवं पाण्डाल (अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए), नाव, नाविक और गोताखोर की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल के लिए टैंकर तथा लाइफ सेविंग जैकेट के लिए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अपने उप जिला मजिस्ट्रेट-तहसीलदार से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त व्यवस्थायें मूर्ति विसर्जन स्थलों पर सुनिश्चित करायेगें। उप जिला मजिस्ट्रेट इन तैयारियों को अपने पर्यवेक्षण में पूर्णरुपेण सुनिश्चित करायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मूर्ति विसर्जन की दृष्टि से चिन्हित किये गए प्रमुख स्थानों में –
सदर तहसील अन्तर्गत पटनवा पुल, हेतिमपुर, महुआपाटन, गोरया घाट, मझवनिया नाला
रुद्रपुर तहसील अन्तर्गत सेमरौना, सेमरा घाट, नरायनपुर
सलेमपुर तहसील अन्तर्गत नदावर, चनुकी (दक्षिणी), मेहरौना
भाटपाररानी तहसील अन्तर्गत चनुकी (उत्तरी), भवानी छापर
बरहज तहसील अन्तर्गत कपरवार, बरहज घाट तथा भागलपुर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रमुख विसर्जन स्थलों के अतिरिक्त कुल 54 स्थलों पर मूर्ति विसर्जन किए जाते हैं।