डीएम ने देवरिया के इस प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का लिया जायजा : निर्माण संस्था को दिए ये आदेश

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बीते दिन विकास खंड बैतालपुर स्थित ग्राम पंचायत रामपुर दुबे बेलवा बाजार स्थित प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण परियोजना का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परियोजनाओं को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इस परियोजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से बाउंड्री वॉल, गेट, सोलर लाइट, आरसीसी बेंच व इंटरलॉकिंग आदि का कार्य कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ द्वारा कराया जा रहा है।

मौके पर लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आरसीसी बेंच को बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का विशेष महत्व होता है। यहां कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत मनाया गया कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम
बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तरकुलवा, देवरिया में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष तरकुलवा जनार्दन कुशवाहा की अध्यक्षता में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में 40 नवजात बच्चियों के अभिभावकों का उत्साहवर्धन करने के लिए केक काटकर उन्हे बेबी किट, मिष्ठान, बधाई-पत्र व सागौन का पौधा प्रदान किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से जनपद में लिंगानुपात में कमी आयी है । बेटियों को बोझ न समझा जाएं।

जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुये कहा गया कि बेटियों के पैदा होने पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाये बालक और बालिका के मध्य भेद न करें। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य है गिरते बाल लिंगानुपात में कमी लाना, बालिकाओं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिरण से जुड़े मुद्दों का समाधान करना है। सागौन का पौधा अपने बेटियों के जन्म के अवसर पर लगाये तथा इन्हे अपना नाम दें।

कार्यक्रम के दौरान डॉ जितेन्द्र प्रताप राव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरकुलवा के अधीक्षक डॉ अमित कुमार, सीनियर चिकित्साधिकारी डॉ मनोज जैन, मीनू जायसवाल मनोवैज्ञानिक वन स्टाप सेन्टर, मंशा सिंह व हरीश सिंह जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र, वर्षा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान