डीएम ने देवरिया को 5 जोन में बांटा : 12 रिजर्व मजिस्ट्रेट की तैनाती, हर गतिविधि होगी मॉनिटर

Deoria News : जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि 7 मार्च को रात्रि में होलिका दहन, 8 मार्च को होली तथा शब -ए -बारात मनाया जाएगा।

इस अवसर पर जनपद में होली का त्यौहार सकुशल शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के लिए सेक्टरवार कार्यकारी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने संपूर्ण जनपद को 5 जोन में बांटा है, जिसमें सुपर जोनल मजिस्ट्रेट /पुलिस अधिकारी /जोनल मजिस्ट्रेट/ पुलिस अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गण की ड्यूटी लगाई है।

उन्होंने आदेश दिया है कि सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले थानों/ स्थानों के सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उनके सापेक्ष नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी का पर्यवेक्षण एवं होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि –

-तहसील सदर के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर की ड्यूटी लगाई गई है।

-तहसील रुद्रपुर के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट हेतु प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जगदीश आर एवं क्षेत्राधिकारी जिलाजीत को पुलिस अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

-अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह को तहसील सलेमपुर हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं निरीक्षक अपराध शाखा देवरिया गिरीश चंद्र को पुलिस अधिकारी के लिए नामित किया गया है।

-तहसील भाटपाररानी हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय एवं पुलिस अधिकारी के रूप में क्षेत्राधिकारी कार्यालय से प्रेम नारायण तिवारी को नामित किया गया है।

-तहसील बरहज के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट हेतु मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार को तथा निरीक्षक अपराध शाखा देवरिया चंद्रभान सिंह को पुलिस अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

-संबंधित तहसीलों के एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी को पुलिस अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

उन्होंने इसके अलावा 12 रिजर्व मजिस्ट्रेट गण की नियुक्ति की है तथा उन्हें निर्देशित किया है कि वह 7 से 8 मार्च तक जनपद मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे एवं आवश्यकता नियुक्ति किए जाने की स्थिति में संबंधित स्थल पर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष नामित मजिस्ट्रेटगण के साथ लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रीफ कर मय दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ ड्यूटी में रवाना करना सुनिश्चित करेगें तथा स्वयं भी अपने अपने वाहनों में दंगा नियन्त्रण उपकरण जैसे एंट राइट गन टीयर गैस गर्न लाउड इन हेलरआदि के साथ भ्रमणशील रहना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही अपने अपने थानाक्षेत्र में अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण से विचार विमर्श कर समुचित पुलिस प्रबन्ध कराते हुए व स्वयं भ्रमणशील रह कर इन त्यौहार के सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये और कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे।

यदि कोई अधिकारी/कर्मचारीगण अपरिहार्य कारणों से उपस्थित न हो तो सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष प्रत्येक दशा में प्रतिस्थानी को रवाना करना सुनिश्चित करेगें। ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण अपने अपने से सम्बन्धित मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुए उनके निर्देशन में उक्त त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

समस्त क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वह अपने अपने सर्किल क्षेत्रान्तर्गत समस्त होलिका दहन वाले स्थानों व क्षेत्री मे पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगवाकर एवं अपने समकक्ष मजिस्ट्रेटगण से समन्वय स्थापित कर तथा स्वयं भी भ्रमणशील रह कर उक्त त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी करायेंगें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये और कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे।

सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष अपने अपने थानाक्षेत्र में विशेष पुलिस अधिकारी/ सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों से भी सहयोग प्राप्त कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें। उक्त ड्यूटी 06 मार्च को रात्रि 08 बजे से प्रारम्भ होकर 09 मार्च को सुबह 08 बजे तक प्रभावी रहेगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ड्यूटी पर लगे उ नि गण /मुख्य आरक्षी रेडियो शाखा, देवरिया से हैण्ड हेल्ड सेट आवंटित करा लेंगें।

पूरी ड्यूटी के दौरान प्रत्येक दो-दो घण्टे पर कन्ट्रोल रुम को इस सेट से या कन्ट्रोल रूम को उक्त सेट से या कन्ट्रोल रूम के सीयूजी 9454417471/05568 227811 पर अपनी लोकेशन व कुशलता नोट करायेगें। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उप्र सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन के अनुसार अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान