Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने मंगलवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण परियोजनाओं की गहन समीक्षा की।
उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण परियोजनाएं गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अकारण विलंब मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। डीएम ने कहा कि शासकीय परियोजनाओं के निर्माण में लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण परियोजनाओं के प्रभावी पर्यवेक्षण का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर निर्माण परियोजना में कोई समस्या आ रही हो तो तत्काल उसे सीडीओ अथवा उनके संज्ञान में लाया जाए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड द्वारा पुलिस लाइन में 150 पुलिसकर्मियों हेतु बनाए जा रहे हॉस्टल/ बैरक निर्माण की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने यूनिट इंचार्ज के विरुद्ध प्रबंध निदेशक को पत्र लिखने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने यूपी सिडको द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक देवरिया में एआईसीटीई द्वारा निर्धारित मानकों को पूर्ण करने हेतु कराये जा रहे भवन निर्माण के विलंब पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। डीएम ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत चयनित दो विद्यालयों की ड्राइंग अप्रूवल शीघ्र कराने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने यूपी राजकीय निर्माण निगम द्वारा पुलिस लाइन में जी प्लस 12 भवन प्रगति की विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि एक टावर पूर्ण हो चुका है, जबकि दूसरे टॉवर में 7 मंजिल बन चुके हैं। जिलाधिकारी ने दूसरे टावर को भी शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
डीएम ने यूपीपीसीएल द्वारा भवानी छापर में आईटीआई निर्माण, धमउर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लीलापुर आईटीआई परिसर में नवीन कक्ष निर्माण, कटियारी में प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार, बरियारपुर, बघौचघाट तथा महुआडीह थाना हेतु हो रहे नवीन भवन निर्माण, राजकीय डिग्री कॉलेज पथरदेवा में निर्माणाधीन लेक्चर हॉल, कॉमन हॉल, बैडमिंटन कोर्ट, हॉस्टल आदि की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीओ कृष्णकांत राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।