जनता दर्शन लाया बीटेक छात्रा के लिए खुशियों की सौगात : डीएम की पहल पर जमा हुई फीस

Deoria News : जिलाधिकारी का जनता दर्शन कार्यक्रम बीटेक की एक छात्रा के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। धनाभाव के कारण उसकी फीस जमा नहीं हो पा रही थी। प्रकरण डीएम के संज्ञान में आया और देखते ही देखते जनसहयोग से उसकी फीस जमा हो गई।

भागलपुर ब्लाक निवासी आरपी यादव की पुत्री रिया (परिवर्तित नाम) मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में बीटेक की छात्रा है। पिता आरपी यादव की माली हालत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है।

हाई स्कूल की परीक्षा में 92 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा रिया के द्वितीय वर्ष के फीस 1.32 लाख रुपये की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। पिता ने कई जगह प्रयास कर लिया था, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली।

गत बुधवार को आरपी यादव ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन में अपनी समस्या बताई और मदद की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लिया और उनके आर्थिक स्थिति की जांच कराई जिसके बाद जिलाधिकारी ने जनसहयोग के माध्यम से रिया की फीस जमा करा दी।

जिलाधिकारी की पहल पर हुई मदद के लिए पिता आरपी यादव ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे बड़ी उम्मीद के साथ जनता दर्शन में आए थे और जिलाधिकारी ने उनकी हर संभव मदद की।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि जनता दर्शन शासन की प्राथमिकता का विषय है। मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि जनता दर्शन में आने वाले लोगों को त्वरित राहत पहुँचाई जाए। इसी क्रम में जनसहयोग के माध्यम से उनकी मदद की गई है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान