DEORIA : युवा कल्याण विभाग गांवों को बनाएगा जागरूक, बनी ये रणनीति

Deoria News : युवा कल्याण विभाग की बैठक विकास भवन में शनिवार को हुई। इसकी अध्यक्षता जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतेश कुमार राय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद (राज्य मंत्री) डॉ विभ्राट चंद कौशिक ने सभी ब्लॉक स्तरीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारियों को संबोधित किया।

गठन कराया जाए

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप युवा कल्याण विभाग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन प्रत्येक विकास खंड में योग कराने की व्यवस्था करें। नव युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दलों के गठन की संख्या में बढ़ोत्तरी हो। गांव के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और सम्मानित लोगों तथा खेल से जुड़े हुए लोगों से मिलकर नवयुवक दलों का अधिक से अधिक गठन कराया जाए।

किसी के बहकावे में न आएं

उन्होंने कहा कि आज के युवा देश के कर्णधार हैं। वे किसी बहकावे में ना आएं तथा सही चीजों को सोच-समझकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान करें। सरकार की तरफ से चलाई जा रही युवाओं के लिए सभी योजनाएं उनके हित में है। उनके शुभ के लिए हैं। बैठक में राजेश कुमार, विश्वनाथ कानून, वसुधा पांडे, कुंवर बहादुर यादव, निखिल शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी