दुःखद : आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर भिड़े दो पक्ष, देवरिया के युवक की कुशीनगर में हत्या

Deoria News : देवों की नगरी देवरिया के एक युवक की आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। दो छोटे भाइयों, माता-पिता और एक बहन की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी। उसका शव गांव पहुंचने के बाद से ही मातम मचा हुआ है। किसी कोई यकीन नहीं हो रहा है कि शादी में शामिल होने गए युवक की डेड बॉडी वापस आई है।

बारात गई थी
घटना 18 फरवरी की रात की है। देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के गांव तिघरा खैरवा के निवासी राहुल सिंह की बारात 4 दिन पहले ग्राम रामपुर मिश्री, थाना हाटा, जिला कुशीनगर गई थी। दरवाजे पर द्वार पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा में नाचने को लेकर बारातियों और घरातियों में मारपीट हो गई। इसमें बारात पक्ष के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इसी घटना में तिघरा खैरवा के निवासी अखिलेश सिंह (29 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आई थी।

अस्पताल में हुई मौत
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन 22 फरवरी की सुबह इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर हाटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुशीनगर भेज दिया था।

गांव में मचा कोहराम
मंगलवार की देर रात युवक का शव उसके पैतृक गांव पहुंचा। इसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अखिलेश बेंगलुरु में मजदूरी करता था। पिता खेती करते हैं। उसके कंधों पर बहन की शादी की जिम्मेदारी थी। 1 साल पहले ही अखिलेश का विवाह हुआ था। बेटे के आकस्मिक मौत से माता-पिता समेत अन्य परिजनों का बुरा हाल है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं