Selfie Point in Deoria : देवरिया में सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र, उमड़ रही भीड़

Deoria News : देशभर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में एक और पहल करते हुए देवरिया में विकास भवन में सिंचाई विभाग ने सेल्फी प्वाइंट बना कर हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत विकास भवन देवरिया के मुख्य द्वार पर सिंचाई खंड द्वितीय देवरिया ने एक सेल्फी प्वाइंट बनाया है। विकास भवन में आने वाले सभी नागरिक बड़े उत्साह के साथ यहां सेल्फी ले रहे हैं।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता दुर्गेश गर्ग ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट का मुख्य उद्देश्य 13 से 15 अगस्त तक जनपद के सभी नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी उद्देश्य से इस सेल्फी प्वाइंट को बनाया गया है।

Related posts

सीएम योगी ने संगम नगरी में तैयारियों को परखा: अधिकारियों की सराहना की, दिए ये आदेश

भाजपा किसान मोर्चा ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि: पूर्व प्रधानमंत्री को बताया प्रणेता

देवरिया में कोर्ट अवकाश का इस साल का कैलेंडर जारी: इन तिथियों को बंद रहेंगे न्यायालय