BREAKING : देवरिया में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, सदमे में स्वजन

Deoria News : देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में शाम को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हुआ था, जिसे लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

टक्कर मार दी
जानकारी के मुताबिक बरहज थाना क्षेत्र के बारादीक्षित के रहने वाले अभिषेक दीक्षित (30 वर्ष) पुत्र परमेश्वर दीक्षित किसी काम से गोरखपुर गए थे। आज शाम को वापस लौटते वक्त बरहज क्षेत्र के करुअना चौराहे के पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

मृत घोषित किया
इस हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से जख्मी हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी तथा उसे जिला अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोहराम मच गया
इस मौत से परिवार में कोहराम मचा है। गांव के लोग भी गमगीन हैं। स्वजन ने बताया कि अभिषेक गोरखपुर गया था। वहां से लौटते समय यह दुखद हादसा हुआ। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं