BIG NEWS : पर्यटन मानचित्र पर चमकेगा खुखुंदू का प्रसिद्ध जैन मन्दिर, करोड़ों की लागत से बनेगा टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर

-जिलाधिकारी ने किया तीर्थंकर पुष्पदन्त भगवान के मन्दिर में पूजा अर्चन

-पर्यटन विभाग बनायेगा सवा दो करोड की लागत से टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेन्टर

-पर्यटकों को होगी सुविधा

-सौन्दर्यीकरण की परियोजनाओं का होगा संचालन

Deoria news :  जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने गुरुवार को खुखुन्दू स्थित जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर पुष्पदन्त नाथ भगवान के मन्दिर में पूजन अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेन्टर परियोजना के संबंध में मन्दिर के ट्रस्टियों के साथ व्यापक चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के नौवे तीर्थंकर का जन्म स्थान होने की वजह से यहां पर्यटन की असीमित संभावनायें मौजूद हैं।

विधि विधान से किया पूजन

जिलाधिकारी आज अपराह्न 02 बजे खुखुदूं स्थित मन्दिर पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने  प्राचीन चरणपादुका मंदिर में तीर्थंकर पुष्पदन्त नाथ भगवान की पारम्परिक विधि विधान से पूजन अर्चन किया। उन्होंने मंदिर के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि मंदिर के 5 किमी की परिधि में दर्जनों टीलें है, जहां जैन धर्म से जुडे पुरावशेष हैं।

पर्यटकों को मिलेगी सुविधा

जिलाधिकारी ने यहां पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेन्टर के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। यहां बनने वाले टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेन्टर में पर्यटकों के ठहरने के लिए एक हॉल सहित 7 कमरों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा पर्यटकों को तीर्थंकर पुष्पदन्त नाथ से जुडी विभिन्न जानकारियां टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेन्टर से प्राप्त होगी।

ये रहे मौजूद

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में सौन्दर्यीकरण कार्य को पूर्ण करने के लिए पर्यटन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष  पुष्पदन्त जैन, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र, पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं