देवरिया : चौथे हफ्ते रुद्रपुर का यह स्कूल बना ‘चैंपियन ऑफ द वीक,’ जानें क्यों खास है ये पहल

Deoria News : देवरिया बेसिक शिक्षा विभाग ने चौथे हफ्ते के ‘चैंपियन ऑफ द वीक’ विजेता स्कूल की घोषणा कर दी है। इस बार यह खिताब प्राइमरी स्कूल रुद्रपुर -2 ब्लॉक रुद्रपुर को दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विजेता की घोषणा की।

दरअसल जनपद के स्कूलों को बेहतरीन बनाने के लिए इस कैंपेन की शुरुआत की गई। इससे स्कूलों में बेहतर करने की प्रतिस्पर्द्धा होगी। चैंपियन ऑफ द वीक अवधारणा की शुरुआत 23 अप्रैल 2022 से की गई। इसके अंतर्गत हर हफ्ते जनपद देवरिया से एक स्कूल चैंपियन ऑफ द वीक विद्यालय के रूप में चयनित किया जाएगा। विद्यालय का नाम प्रत्येक शनिवार को सार्वजनिक किया जाएगा।

ये है आधार

चैंपियन ऑफ द वीक के चुनाव में ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर को परखा जाता है। इसमें संतृप्तिकरण, विद्यालय में भौतिक अवस्थापना संबंधित सुविधाऐं, छात्र नामांकन, बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता आदि के आधार पर चयन किया जाता है।

इन्हें मिला पुरस्कार

जनपद में प्रथम चैंपियन ऑफ द वीक पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय रेवली नंबर 2, ब्लॉक भागलपुर को मिला था। दूसरा चैंपियन ऑफ द वीक पुरस्कार कंपोजिट विद्यालय छपिया बघेल, ब्लॉक बनकटा को दिया गया था। 7 मई को तीसरे विजेता की घोषणा की गई। तीसरे हफ्ते का चैंपियन ऑफ द वीक पुरस्कार कंपोजिट विद्यालय लबकनी, ब्लॉक गौरी बाजार को दिया गया।

बीएसए ने दी बधाई

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बधाई देते हुए कहा, “सभी विद्यालय के सभी अध्यापक एवं छात्रों को बहुत सारी शुभकामनाएं। आप सभी अपने विद्यालय को हमेशा अच्छे कार्यों से, एवं बच्चों के अच्छे अधिगम स्तर से प्रेरित करते रहें।”

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी