Deoria News : शिक्षक संघ ने बीएसए से मुलाकात की, अध्यापकों से जुड़ी ये बड़ी मांग की

Deoria News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद देवरिया के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय से मुलाकात की। भेंट बुधवार को हुई थी।

मुलाकात के दौरान शिक्षकों ने लंबित समस्याओं व तात्कालिक समस्याओं पर वार्ता की और शीघ्र समाधान की मांग की। साथ ही उन्होंने देवरिया में अधिकारियों के किए गए निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन कटौती का मुद्दा उठाया।

भुगतान किया जाए

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जो अध्यापक अवकाश पर थे, विभागीय कार्य से मौजूद नहीं थे और 5 – 10 मिनट विलम्ब विद्यालय पहुंचे, उनके स्पष्टीकरण के आधार पर वेतन कटौती न कर पूरा भुगतान किया जाए।

अवकाश पर हुई चर्चा

शिक्षक दल ने मृतक आश्रित कोटे की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग की। साथ ही अवकाश तालिका के अनुसार 20 मई से 15 जून 2022 तक होने वाले ग्रीष्म कालीन अवकाश पर भी वार्ता हुई।

ये रहे मौजूद

वार्ता में जिला मंत्री आनंद प्रकाश यादव, जिला संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल व ब्लॉक अध्यक्ष निर्भय राय, जिला उपाध्यक्ष शफीक अहमद खान उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी