दर्दनाक : बेटे के मौत की खबर सुन मां को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में हुई मृत्यु, परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़

Deoria News : देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना में बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां को भी दिल का दौरा पड़ गया और थोड़ी देर में उनकी भी मृत्यु हो गई। बेटा मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, जबकि माता – पिता कोलकाता में रहते हैं। दोनों का दो जगह अंतिम संस्कार किया गया।

देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनहुला रामनगर गांव के निवासी छोटे पांडे रेलवे में कर्मचारी हैं और फिलहाल कोलकाता में सेवारत हैं। उनके दो पुत्र और 5 पुत्रियां हैं। इनमें दो पुत्रों और पुत्रियों की शादी हो चुकी है।

ट्रक की चपेट में आ गया

उनका एक बेटा चंदन पांडे (22 वर्ष) मुंबई में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। बुधवार की रात कंपनी से घर लौटते समय चंदन ट्रक की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

दिल का दौरा पड़ा

स्थानीय पुलिस ने चंदन के पास मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त की और परिजनों को इसकी जानकारी दी। बेटे के मौत की खबर सुनते ही मां कौशल्या देवी को दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन थोड़ी देर में उनकी भी मृत्यु हो गई। दो मौतों से  परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा।

गांव आने पर हुई जानकारी

मजबूरन चंदन का अंतिम संस्कार मुंबई में सगे – संबंधियों ने किया। जबकि मां कौशल्या देवी का अंतिम संस्कार कोलकाता में हुआ। परिजन जब अंतिम संस्कार के बाद गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। इससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई इस अनहोनी पर अफसोस जता रहा है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं