BIG NEWS : एसपी संकल्प शर्मा ने देवरिया में 17 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

Deoria News : देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) ने बड़ा एक्शन लेते हुए रविवार की देर रात एक इंस्पेक्टर समेत 17 दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात 6 दारोगा को थाने और एसओजी में भेजा है। जबकि लार थाने के एसएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी लिस्ट के मुताबिक –  

-पुलिस लाइन में तैनात मनोज कुमार प्रजापति को वाचक अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

-पुलिस लाइन से गोपाल प्रसाद राजभर को एसओजी में तैनात किया गया है।

-इंस्पेक्टर अवधेश उपाध्याय को गौरी बाजार थाना के बैतालपुर पुलिस चौकी प्रभारी से सलेमपुर के मझौलीराज पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है।

-भलुअनी में तैनात दरोगा ओमप्रकाश सिंह को सलेमपुर भेजा गया है।

-रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई अरविन्द कुमार को मईल में नियुक्ति मिली है।

-सलेमपुर कोतवाली के नवलपुर चौकी प्रभारी हीरामन गौंड़ को तरकुलवा भेजा गया है।

-तरकुलवा से उमाशंकर यादव को बनकटा भेज दिया गया है।

-बरियारपुर थाने के एसएसआई अनिल यादव को मईल थाने के चकरा गोसाई पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

-लार थाने के एसएसआई राममोहन सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है।

-बनकटा में तैनात संजय सिंह चंदेल को बरियारपुर थाने में तैनात किया गया है।

-क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के पेशी में तैनात दरोगा रामजी सिंह को बरहज का एसएसआई नियुक्त किया गया है।

-बरहज में तैनात सुनील कुमार को मदनपुर थाने में तैनात किया गया है।

-राम अवधराम को पुलिस लाइन से गौरी बाजार के बैतालपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है।

-लल्लन प्रसाद को गौरी बाजार थाने में नियुक्त किया गया है। -अखिलेश सिंह को रामपुर कारखाना थाना में भेजा गया है।

-श्यामराज सिंह को एकौना थाने में जिम्मेदारी मिली है।         

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान