देवरिया में 112 पुलिस कर्मियों के तबादले : विभाग में मचा हड़कंप, जानें किसे कहां मिली नई तैनाती

Deoria News : देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Deoria SP Sankalp Sharma IPS) ने जनपद में 112 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। जिसमें कॉन्स्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर, डायल 112 और प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कर्मी शामिल हैं।

सभी को तत्काल प्रभाव से अपने नए नियुक्ति स्थल पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। एसपी कार्यालय से जारी लिस्ट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने 7 नवम्बर को तबादला एक्सप्रेस को हरी झण्डी दी, जिस पर कुल 112 कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक सवार थे। उन्होंने बताया कि यह रूटीन ट्रांसफर है।

पुलिस अधीक्षक ऑफिस से जारी सूची के अनुसार तबादला एक्सप्रेस में यूपी 112 में निर्धारित अवधि/प्रशिक्षण पूरा कर चुके 26 उपनिरीक्षक, आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सम्मिलित हैं। जब कि पूरे जनपद में हुए ट्रांसफर में शेष रूटीन के तबादले हैं।

तबादला एक्सप्रेस से सलेमपुर कोतवाली से कुल 8 पुलिस कर्मी दूसरी जगह भेजे गए है, जिसमें हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र सिंह को तरकुलवा, राजेन्द्र सिंह यादव को बरियारपुर, रामतेज को तरकुलवा यूपी 112 में एवम कांस्टेबल अमरजीत कुमार को मडुआडीह, धर्मराज सोनकर को थाना मदनपुर भेजा गया है।

इसी प्रकार उप निरीक्षक जगनारायण राय यूपी-112 से, कांस्टेबल विकेश सिंह चौहान मदनपुर से, हेड कांस्टेबल श्रीकांत सिंह तरकुलवा से, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद बरियारपुर से, कांस्टेबल अंकित यादव यूपी-112 से, कांस्टेबल विपिन पाण्डेय मडुआडीह से तथा उप निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय पुलिस लाइन से सलेमपुर की मझौली राज पुलिस चौकी आये हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं