Deoria News : एसपी संकल्प शर्मा ने दो थानों का लिया जायजा, दिए ये आदेश

Deoria News : देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma) ने आज थाना रामपुर कारखाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आगन्तुकों के बैठने, पेयजल व्यवस्था एवं CCTNS कार्यालय तथा अभिलेखों के रखरखाव आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई आदि के संबन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

कोतवाली का किया निरीक्षण

एसपी संकल्प शर्मा ने थाना कोतवाली का भी औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने हर सुविधा, कार्यालय, रजिस्टर एवं फाइलों के रखरखाव के साथ-साथ साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी को आवश्यक निर्देश भी दिए। बताते चलें कि लंबे वक्त तक देवरिया के एसपी रहे डीआईजी श्रीपति मिश्र को हटाकर हाल ही में संकल्प शर्मा को जिले की कमान सौंपी गई है।

2012 बैच के अफसर हैं

संकल्प शर्मा 2012 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने बीटेक और एमटेक की पढ़ाई के बाद सिविल सर्विस की ओर रुझान किया। वह नोएडा, आजमगढ़ और बस्ती जैसे जिलों की कमान संभाल चुके हैं। इससे पहले वह बदायूं जिले के एसएसपी भी रहे हैं। संकल्प तेज एक्शन लेने के लिए जाने जाते हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं