देवरिया के किसानों से खरीदी गयी 21 टन पराली : जिलाधिकारी की अपील-फसल अवशेष न जलाएं कृषक

Deoria News : उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने पराली निस्तारण को लेकर किसानों और उद्यमियों के बीच बैठक आयोजित की थी, जिसमें पराली खरीद को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिये गए थे।

इसके क्रम में सदर तहसील के रतनपुरा गाँव के कृषक दयानंद गुप्ता स्व0 शिवनाथ गुप्ता से 10 टन पराली 15000 रुपए में, कमला चौहान से 25 कुंतल पराली 3700 रुपए में, घटैला चेती गाँव के कृषक रामभजन गौड से 24 कुंतल पराली 3600 रुपए में, पगरा गाँव के कृषक चन्द्रिका चौरसिया से 32 कुंतल पराली 4800 रुपए में एवम ग़ौर कोठी के कृषक संतोष कन्नौजिया से 35 कुंतल पराली 5250 रुपये में शुभम बायो एनेर्जी द्वारा ने क्रय किया है।

जिलाधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि पराली कदापि न जलाएं। पराली को संबंधित उद्यमी को 150 रुपए/कुंतल की दर से बेचा जा सकता है। मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए फसल अवशेष को खेत मे ही पलटाई किया जा सकता है।

पराली जलाने पर 2 एकड़ के लिये 2500 रुपए/ घटना, 2 से 5 एकड़ के लिए 5000 रुपए/घटना और 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए 15000 रुपए/घटना जुर्माना वसूला जाएगा। अभी तक पराली प्रबंधन के अंतर्गत चार कृषकों से 17500 रुपए वसूली की गई और 10 हारवेस्टर बिना एसएमएस फसल कटाई करते पाए गए। सभी को सीज़ किया गया है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान