गड्ढामुक्त हो चुकी सड़कों का सत्यापन करेंगे एसडीएम : डीएम ने अभियान की समीक्षा की, तय की डेडलाइन

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गड्ढामुक्ति अभियान की समीक्षा की। उन्होंने शासन से निर्धारित नई समय सीमा 30 नवंबर के भीतर समस्त चिन्हित मार्गों को गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया।

बैठक में लोक निर्माण विभाग (PWD Deoria) ने जिन सड़कों को गड्ढामुक्त किया है, उनका ब्यौरा जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढामुक्त की गई समस्त सड़कों की जाँच संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से कराए जाने का निर्देश दिया।

पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि-
भीखमपुर-देवरिया- रुद्रपुर-करहकोल मार्ग (12 किमी पैचिंग)
सिरसिया-प्रतापपुर-मैरवा मार्ग (2 किमी)
भाटपार-भींगारी- भवानी छापर मार्ग (2.5 किमी पैचिंग)
देवरिया पकड़ी मार्ग, बरखरी परसिया छितही सिंह मार्ग (3 किमी पैचिंग) सहित विभिन्न मार्गों को गड्ढामुक्त कर दिया गया है।

इसी प्रकार निर्माण खंड द्वारा जिन सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया गया है, उनमें –
देवरिया-कसया मार्ग (6 किमी पैचिंग)
भीखमपुर-देवरिया- रुद्रपुर- करकोल घाट (4 किमी पैचिंग)
मुसैला-भागलपुर मार्ग (5 किमी पैचिंग)
सलेमपुर बरेजी मार्ग (1.5 किमी)
महदहा डोमवलिया मुजरी बुजुर्ग मार्ग (2 किमी) सहित विभिन्न सड़कें शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने रामजानकी मार्ग, सलेमपुर मैरवा सहित विभिन्न सड़कों पर किये जा रहे पैचिंग कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला पंचायत, नगर पालिका देवरिया, मंडी परिषद की सड़कों के पैचिंग कार्य को 30 नवंबर की समयसीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आरके सिंह, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञानधन सिंह, ईओ रोहित सिंह समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान