दो दिन बंद रहेंगे देवरिया के सभी स्कूल : बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने दिया कड़ाई से पालन का आदेश

Deoria News : जनपद में भारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने स्कूलों में जारी छुट्टियां बढ़ा दी हैं। उन्होंने सभी विद्यालयों से इसका कड़ाई से पालन करने को कहा है।

बीएसए की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद देवरिया में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित एवं समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 8वीं तक के छात्र – छात्राओं के लिए 29 जनवरी और 30 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है। हालांकि उन्होंने कहा है कि इस दौरान शिक्षक और अन्य कर्मचारी स्कूल आएंगे और विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।

बताते चलें कि पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देवरिया में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। ठंड को ध्यान में रखते हुए ही बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने जनवरी में ज्यादातर दिन विद्यालयों को बंद रखने का फैसला लिया था।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं