देवरिया : दो कृषक उत्पादक संगठनों को योजना के तहत मिला एक करोड़ 80 लाख का लोन, सरकार भरेगी ब्याज, जानें इस स्कीम की खासियत

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने बताया है कि देवरिया में भारत सरकार की कृषि अवसंरचना निधि के अन्तर्गत कृषक उत्पादक संगठन पूर्वान्चल पोल्ट्री उत्पादक कम्पनी एवं गौरीबाजार मशरूम उत्पादक कम्पनी को क्रमशः एक करोड एवं 80 लाख का ऋण भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) एवं बडौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) देवरिया ने प्रदान किया है।

इन कार्यों के लिए मिलता है
यह ऋण कृषि अवसंरचना निधि के अन्तर्गत एफपीओ को स्वीकृत होने वाला पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम ऋण है। इस योजना में कृषि व्यायवसायियों एवं एफपीओ को कृषि अधारभूत संरचना जैसे कि कृषि गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, बीज संयंत्र, दाल मिल, तेल मिल, चावल मिल इत्यादि लगाने के लिए दो करोड़ तक का ऋण बिना किसी प्रतिभूति के दिया जाता है।

10 लोन सैंक्शन हुए हैं
इस योजना में लिए गये ऋण में 3 प्रतिशत की ब्याज छूट भारत सरकार देती है। इसके अतिरिक्त एफपीओ के लिए अतिरिक्त छूट का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत अब तक देवरिया जनपद में 6.32 करोड़ के 10 ऋण स्वीकृत किये जा चुके हैं।

सहकारिता विभाग से संपर्क करें
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि इस परियोजना का अनुप्रवर्तन जिले में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मासिक रूप से सहकारिता विभाग एवं नाबार्ड के साथ किया गया है। कृषि अवसंरचना निधि के बारे में अधिक जानकारी के लिए सहकारिता विभाग अथवा नाबार्ड से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान