Deoria news : सनातन सेना ने अब तक मंदिरों में लगाए 400 से अधिक पौधे, 11 सितंबर को देवरहा बाबा तपो आश्रम में करेंगे पौधा रोपण

Deoria news : सनातन सेना हर रविवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में वृक्ष एवं पौधारोपण का अभियान चला रही है। उसने अब तक 400 से अधिक वृक्ष एवं पौधे विभिन्न मंदिरों में लगाए हैं। उनका उद्देश्य मन्दिरों की दिव्यता व उसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को प्रखर करना है।

संरक्षित भी करते हैं

सनातन सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे हिमांशु मिश्र बताते हैं कि 14 मार्च 2021 से निरंतर हर रविवार पौधे रोपित किये जा रहें हैं। हमारा उद्देश्य केवल पौधों को लगाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनको संरक्षित करने के दिशा में लगे हुए पौधों को जैविक खाद व कीटनाशक भी उपलब्ध कराना है।

कभी रुके नहीं

अपने सनातन सेवकों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हिमांशु ने कहा कि कई बार परिस्थिति या मौसम अनुकूल न होने के बावजूद भी सनातन सेवक पौधरोपण के क्रम को जारी रखते हैं। मन्दिर के पवित्र व दिव्य प्रांगण में पौधों को रोपित करना अपने आप में अनिर्वचनीय सुख है।

देवरहा बाबा के आश्रम में करेंगे पौधारोपण

उन्होंने कहा कि हम सभी इस निरंतरता को बनाये रखते हुए इस क्रम को आगे भी जारी रखेंगे। 76 हफ्तों में 400 से अधिक पौधे रोपित करने के पश्चात सनातन सेना का अगला लक्ष्य देवरहा बाबा का तपो आश्रम है, जहां 11 सितम्बर को पौधरोपण किया जाएगा।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं