15 दिन में पूरा होगा देवरिया-सलेमपुर मार्ग का काम : सीडीओ ने दी डेडलाइन, सेतु निगम से मांगी मुआवजे की रिपोर्ट

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं से सम्बन्धित विकास कार्यों की समीक्षा विकास भवन के गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में की गयी। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को विद्युत वसूली की प्रगति 75 प्रतिशत से अधिक कराने के निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने नई सड़कों की प्रगति खराब पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड / निर्माण खण्ड) को सुधार करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने गड्ढामुक्ति किये गये सड़कों की सूची उपलब्ध कराने एवं जांच एवं टीम गठित करने के निर्देश दिये गये।

लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड / निर्माण खण्ड) देवरिया-सलेमपुर मार्ग (Deoria-Salempur Road) को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी को जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत आशाओं को लम्बित भुगतान को कराने के निर्देश दिये गये। सीडीओ ने परियोजना प्रबन्धक, सेतु निगम को किसानों से भूमि खरीद के मुआवजा के लिए एवं मुआवजा प्राप्त किसानों के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण देने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता यूपी सिडको के निर्माणाधीन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की सूची उपलब्ध कराने तथा उसकी गुणवत्ता की जाँच कराने के लिए आदेशित किया है। अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन में खराब प्रगति पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिये गए।

कन्या सुमंगला योजना खराब प्रगति पाये जाने पर बैठक में उपस्थित रामकृपाल मनोवैज्ञानिक से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। सीडीओ ने सहायक श्रमायुक्त द्वारा न्यायालय में योजित वादों का ठीक से पैरवी न करने के कारण तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की प्रगति विगत माह से खराब होने के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिये हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी