Deoria News : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये आदेश

Deoria News : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam) ने डाकबंगले पर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

ग्राम प्रधान भी पहुंचे

राज्य मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द लोगों की सभी समस्याओं का हल निकाला जाए। शिकयतों पर जो भी उचित कदम उठाना हो, वह फौरन लिया जाए। जनसमस्याएं सुनने के दौरान कई ग्राम प्रधान भी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।

लोगों ने बताईं ये समस्याएं

बरडीहा परशुराम की मुंता देवी ने पुनर्वास कराने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र राज्य मंत्री को सौंपा। मालती देवी रायपुरवा ने चोरी का मामला, मालीपुर की दिव्यांग रिंकू कुमारी ने ट्राईसाइकल के लिए और अन्य लोगों ने मारपीट का मामला, जमीनी विवाद, ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स, अमरनाथ सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, अवधेश यादव, पुनीत यादव, अतुल मिश्र, अमित सिंह, नागेन्द्र गुप्ता, लल्लन सिंह, प्रकाश पांडेय, संजय श्रीवास्तव, अंकित मिश्र, हर हर गंगे, ओम प्रकाश मोदनवाल, जिला पंचायत सदस्य राधारमण कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, नागेन्द्र गुप्ता, अंकित मिश्रा, गोपाल कुशवाहा, सुनील यादव, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं