DEORIA BREAKING : आत्महत्या के इरादे से देवरिया में गंडक नदी में कूदा युवक, तलाश जारी

Deoria News : देवरिया में एक युवक ने आज पुल से नदी में छलांग लगा दी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कराया, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चला था। पुलिस ने इस बारे में परिजनों को सूचित कर दिया है।

सुसाइड प्वाइंट बन रहा पुल
दरअसल सलेमपुर से मैरवा जाने वाली मार्ग पर नदावर घाट का पक्का पुल सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है। आज शनिवार को सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चकबंदी उर्फ बिगही गांव निवासी एक नौजवान ने पुल पर से नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।

गंडक नदी में कूद गया
जानकारी के अनुसार रामू चौहान (25 वर्ष) पुत्र परवल चौहान शनिवार को सायकिल से नदावर पुल पहुंचा और सायकिल खड़ा कर पुल से गंडक नदी में छलांग लगा दी। इस बात की जानकारी लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में कूदे युवक की देर शाम तक तलाश कराई । लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

परिवार में मातम
पुलिस ने परिजनों को इस आत्मघाती कदम की जानकारी दे दी है। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग क्यों लगाई।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं