देवरिया : 6 अगस्त को कैंप में बनेगा दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र और आईडी, कृत्रिम अंग के लिए किए जाएंगे चिन्हित

Deoria News : देवरिया के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता में 6 अगस्त को तहसील सलेमपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम कैम्प लगाकर दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी (दिव्यांग पहचान पत्र) कार्ड मौके पर ही निर्गत करेगी।

चिन्हित किया जाएगा

साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनको 3 साल में कोई उपकरण प्राप्त न हुए हो उनको उपकरण (ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, स्मार्ट केन, लेप्रोसी किट आदि) उपलब्ध कराये जाने के लिए मौके पर ही चिन्हांकन किया जायेगा।

साथ लाएं ये पेपर

दिव्यांगजन अपने साथ आधार कार्ड, दो फोटो, आय प्रमाण पत्र (प्रधान से निर्गत भी मान्य) एवं जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बना हो, उसकी फोटो कॉपी साथ में जरूर लाएं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी