Deoria news : सलेमपुर के डाकबंगले में विधान सभा प्रभारी बब्बन सिंह रघुवंशी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानते हुए पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी।
आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी। भाजपा इस बार आगामी नगर निकाय चुनाव में सभी 17 नगर निगम और 200 नगर पालिका परिषदों के साथ अधिकांश नगर पंचायतों में भगवा फहराने का लक्ष्य रखा है।
सेवा पखवाड़ा चलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी बड़े धूमधाम से मनाती है। हर साल की तरह इस साल भी पार्टी ने देश भर में कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इस साल बीजेपी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के ख़ास मौके पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन करेगी। पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।
नमो एप पर डाउनलोड करें
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और ऐसी योजनाओं के करोड़ों लाभार्थियों के साझा किए गए संदेशों का भी प्रचार-प्रसार करें। साथ ही कार्यकर्ताओं को ऐसे संदेशों को नमो एप पर अपलोड करने के लिए भी कहा।
आयोजन करेगी पार्टी
पार्टी पीएम मोदी के व्यक्तित्व के साथ-साथ उनकी उपलब्धियों पर राज्य और जिला स्तर पर एग्जिबिशन का भी आयोजन करेगी। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यकर्ताओं को मोदी@20 किताब का प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है। इनके अलावा रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से भी कहा है कि वे कोविड-19 टीकाकरण अभियान, खासकर बूस्टर डोज में तेजी लाने के लिए प्रयास करें।
उत्सव आयोजित किया जाएगा
वृक्षारोपण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को जल संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाए जाएंगे। जारी निर्देश के मुताबिक़ ‘अनेकता में एकता’ उत्सव भी आयोजित किया जाएगा जहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संदेश का भी प्रचार किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स, अनिल ठाकुर, रवि कुशवाहा, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।