Deoria News : “विपक्ष जब अपने कुत्सित प्रयासों में सफल नहीं हो पाया तो अब विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश व प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन उनको शायद यह नहीं पता कि देश की पूरी जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी को प्राप्त है। उसी आशीर्वाद को फिर देकर प्रधानमंत्री मोदी को देश की जनता साल 2024 में एक बार फिर प्रचण्ड बहुमत से जिताने का मन बना चुकी है।”
ये बातें सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Deoria Shalabh Mani Tripathi) ने बैतालपुर सभागार में भाजपा बैतालपुर मण्डल की कार्यसमिति और डेटा प्रबंधन एवं उपयोगिता कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये कहा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव और लोकसभा 2024 के चुनाव को जीतने के लिये विपक्ष जनता को स्वयं तथा विदेशी ताकतों से मिलकर टूलकिट चला भ्रमित करने का प्रयास करेगा। इस चुनौती का हम सभी को डटकर सामना करना है और उनके मंसूबों पर पानी फेरना है।
भाजपा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका विश्व में बज रहा है तो मुख्यमंत्री योगी प्रदेश को विकास का नया उड़ान दे रहे हैं। इसलिये विपक्ष की सारी चुनौतियों का सामना करते हुये हमें निकाय और लोकसभा चुनाव में विजय प्राप्त करनी है। विपक्ष को सत्ता भ्रष्टाचार, दलाली और ठेकेदारी के लिये चाहिये, लेकिन भाजपा को सत्ता जनता की सेवा और देश-प्रदेश के विकास के लिये चाहिये।
डेटा प्रबन्धन एवं उपयोगिता सत्र को सम्बोधित करते हुये जिला संयोजक सोशल मीडिया तेजबहादुर पाल ने विस्तार से प्रकाश डाला। आगामी कार्ययोजना सत्र में भाजपा के जिला महामंत्री प्रमोद शाही ने आगे के कार्यक्रमों के बारे में बताया।
प्रस्ताव सत्र में मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने राजनैतिक प्रस्ताव पेश किया, जिसके समर्थन में मण्डल महामंत्री राजेश निषाद तथा मण्डल मंत्री अमित सिंह ने अपनी बात रखी। कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से राजनैतिक प्रस्ताव को पास कर दिया। समापन सत्र को सम्बोधित करते हुये जिला महामंत्री भाजपा श्रीनिवास मणि तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने केंद्र और प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को गिनाया।
कार्यशाला में अरविन्द पाण्डेय, गिरिजेश मणि, धनुषधारी मणि, राजन यादव, अम्बिकेश पाण्डेय, उमेश मल्ल, शैलेन्द्र सिंह आजाद, विश्वजीत सिंह सैंथवार, अमित रजक, जयप्रकाश मणि, विकास मणि, मनीष पाण्डेय, प्रदीप जायसवाल, शुभम मणि, मनोज यादव, अनिल मणि, बच्चा सिंह, रंजन मणि, आदित्य पाण्डेय, राहुल मणि, राहुल कुमार, सीपीएन सिंह, अजय सिंह, नीलरतन जायसवाल, देवीशरण जायसवाल आदि रहे।
खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने जनपद के बैतालपुर पंचमुखी हनुमान मंदिर के ग्राउंड में हो रहे स्वर्गीय फूलमती देवी राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आयोजक मण्डल के सुयश मणि, सूर्यप्रकाश मणि, भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, अरविंद पाण्डेय, विश्वजीत सिंह सैंथवार, सिंटू उपाध्याय, राकेश मणि, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।