Deoria News : हर बूथ पर मन की बात सुनेंगे जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता, प्रदेश कार्यालय को जाएगी रिपोर्ट

Deoria News : देवरिया भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर हुयी।

बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि कल 28 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का प्रसारण 11.00 बजे से 11.30 बजे तक होगा। जिसे सभी वर्तमान और पूर्व जिला व मंडल के पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, सभासद अपने-अपने बूथों पर सुनेंगे।

बूथ समिति की बैठक करें

साथ ही बूथ की बैठक भी मन की बात कार्यक्रम से पहले या बाद में अवश्य करें। मन की बात कार्यक्रम को कौन कहां किस बूथ पर सुनेगा, इसकी सूची मण्डल से जिले पर आ गयी है। इन सभी लोगों को इस समय से लेकर सुबह तक बातचीत करके सूचित कर दिया जाये कि वे सम्बंधित बूथ पर जाकर मन की बात सुनें तथा बूथ समिति की बैठक करें।

रिपोर्ट भेजेंगे

कितने बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को कितनी संख्या की उपस्थिति में सुना गया, इसकी कल शाम 28 अगस्त को सारे मंडलों से रिपोर्ट लेकर प्रदेश कार्यालय को जिला महामंत्री प्रमोद शाही भेजेंगे।

ये रहे मौजूद

बैठक में जिला उपाध्यक्ष गंगा सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह, जिला महामंत्री प्रमोद शाही, जिला मंत्री निर्मला गौतम, जिला मंत्री रमाशंकर निषाद, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, जिला मंत्री शिवकुमार राजभर, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, मीडिया सम्पर्क प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव, सह संयोजक आईटी राहुल शास्त्री, शुभम मणि त्रिपाठी, अमित सिंह छोटू रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं