12 नवंबर को लगेगी लोक अदालत : साल के अंतिम आयोजन में सुलझाए जाएंगे वाद, हुई तैयारी

Deoria News : उच्च न्यायालय इलाहाबाद (High Court Allahabad) तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जेपी यादव के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए समस्त बैंक/बीमा कंपनियों के साथ दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में बैठक आहूत की गयी।

राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश संजय सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बैंक/ बीमा कंपनियां राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित करें। जिससे लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में पक्षकारों को नोटिस भेजकर बुलाया जाए, जिससे लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वाद निपटाए जा सकें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव इशरत परवीन फारुकी ने कहा कि यह लोक अदालत वर्ष का अंतिम लोक अदालत है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण हो। इसके लिए सभी को एक साथ आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12.11.2022 दिन शनिवार को आयोजित किया जाना है।

इसमें धारा 138 एनआईएक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामले, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना है।सचिव ने कहा कि आप जनपद के विभिन्न स्थानों पर बैनर, होर्डिंग, पम्पलेट एवं हैण्डबिल के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक करें, जिससे लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, श्री राम सिटी, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं