देवरिया से दुःखद खबर : धान के खेत में काम कर रही महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

Deoria News : देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र (Rampur Karkhana thana area) में आकाशीय बिजली गिरने से धान के खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद घर में मातम मच गया।

आकाशीय बिजली गिरने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी। जानकारी होने पर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खेत में काम कर रही थी

दरअसल देवरिया में बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही थी। जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही देवरिया गांव के रहने वाले डिग्री प्रसाद की पत्नी कर्म दानी देवी नहर के पास स्थित खेत में बुधवार को धान के फसल की निराई कर रही थी।

चपेट में आ गई

परिजनों ने बताया कि देर शाम को खेत के पास आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में कर्म दानी देवी आ गई। इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई और अचेत होकर खेत में गिर पड़ी। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया और परिजनों को हादसे की सूचना दी।

खेत में पहुंचे

मृतका के पति डिग्री प्रसाद और पुत्र ओमप्रकाश तत्काल अपने खेत में पहुंचे, लेकिन तब तक झुलसी महिला दम तोड़ चुकी थी। इसके बाद घर में मातम मच गया। परिजन बदहवास हो गए। सबका रो रो कर बुरा हाल है। हर कोई इस दैविक आपदा से दुखी था। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

टीम को भेजा

जानकारी मिलते ही रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने एसआई सुमित कुमार राय और आधा दर्जन सिपाहियों को मौके पर भेजा। पुलिसकर्मियों ने शव का पंचनामा कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हल्का लेखपाल को घटना की सूचना दी गई है। वह अपने स्तर से भी कार्रवाई करेंगे।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…