दु:खद खबर : देवरिया में बिजली गिरने से दो साल के मासूम की मौत, पूरा गांव गम में डूबा

Deoria news : देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। अब गुरुवार को एक दुखद हादसे में बिजली की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी और शव को लेकर वापस पैतृक निवास चले गए। लेकिन जिसने भी यह घटना सुनी, वह अपने आंसू नहीं रोक पाया।

रिश्तेदार के यहां आए थे
जानकारी के मुताबिक रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र (Rampur Karkhana Thana) के मठिया गांव के रहने वाले संदीप चौहान के कुछ रिश्तेदार बिहार के हैं। बिहार के ही रहने वाले उनके एक संबंधी मुकेश चौहान पत्नी नीतू और 2 साल के मासूम बेटे अभी चौहान के साथ मठिया गांव आए थे।

बिजली की चपेट में आ गया
लेकिन गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसे ने परिवार से सब कुछ छीन लिया। बीते दिन सुबह गांव में आकाशीय बिजली गिर पड़ी। संदीप चौहान का परिवार और रिश्तेदार घर के बाहर बरामदे में बैठ बातें कर रहा था। इसी दौरान अभी चौहान बिजली की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

शव लेकर वापस चले गए
इससे घर में कोहराम मच गया। पूरा गांव इस दुखद हादसे पर शोक जताने संदीप चौहान के घर पहुंचने लगा। माता- पिता की करुण चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन रहा। इस दुखद घटना के बाद मंगेश और नीतू मासूम बेटे का शव लेकर पैतृक निवास बिहार चले गए। बताते चलें कि देवरिया जिले में बिजली गिरने की घटनाओं में बीते कुछ दिनों में ही कई लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी