देवरिया : रामपुर कारखाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, ऐसे बिछाया जाल

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

Deoria News : देवरिया की रामपुर कारखाना (Rampur Karkhana) थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) में फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक/डीआईजी श्रीपति मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “रामपुर कारखाना पुलिस टीम आज, 9 मई को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपरा मदन गोपाल से अभियुक्त सुनील यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवास पिपरा मदन गोपाल, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया।”

फरार चल रहा था

उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली में साल 2021 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। तब से यह बदमाश फरार था। बाद में इस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। रामपुर कारखाना पुलिस ने शानदार काम करते हुए इस फरार अभियुक्त को आज गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस टीम को मिली सफलता

पुलिस टीम में रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, आरक्षी बाबूलाल यादव, आरक्षी सूरज कुमार, महिला आरक्षी मन्जूलता देवी तथा महिला आरक्षी बेबी पाण्डेय शामिल रहीं।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान