दु:खद : देवरिया में दोस्त को बचाने छोटी गंडक नदी में कूदा किशोर लापता, 2 को बचाया गया

Deoria News : रामपुर कारखाना (Rampur Karkhana) थाना क्षेत्र में शनिवार को छोटी गंडक नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने उनमें से दो को बचा लिया। जबकि एक अन्य लापता है। गोताखोरों की मदद से उसका पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। देर शाम तक डूबे किशोर का पता नहीं चल सका था।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव के रहने वाले 3 दोस्त विशाल गुप्ता (14 वर्ष) पुत्र हीरालाल गुप्ता, दीपक गुप्ता (15 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ और विष्णु विश्वकर्मा (14 वर्ष) पुत्र जगदीश विश्वकर्मा गांव के बगल से बह रही छोटी गंडक नदी में नहाने गए थे।

पैर फिसल गया

स्नान के दौरान अचानक विष्णु का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसका दोस्त विशाल उसे डूबता हुआ देखकर बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। विशाल को बचाने के लिए विष्णु ने भी नदी में छलांग लगा दी और तीनों दोस्त डूबने लगे।

2 को बचा लिया

शोर-पुकार सुनकर पास में भैंस चरा रहे दो युवकों ने नदी में छलांग लगाई और विष्णु तथा दीपक को बचा लिया। लेकिन विशाल का कुछ पता नहीं चला। वह लहरों में खो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोग नदी के तट पर पहुंचे।

2 किलोमीटर तक खोजा गया

हादसे की सूचना रामपुर कारखाना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने गोताखोरों की मदद ली। नदी के 2 किलोमीटर आगे तक गोताखोरों ने विशाल की तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। विशाल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

नदी में कूदे 2 किशोर

छोटी गंडक नदी में डूब रहे तीन दोस्तों की आवाज सुनकर दो भैंस चरवाहे इमामुद्दीन और आरिफ नदी के किनारे पहुंचे। तीनों को डूबता देखकर उन्होंने अपनी जान की परवाह न की और नदी में छलांग लगा दी। दोनों ने विष्णु और दीपक को बचा लिया। उन्होंने विशाल को भी ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे नहीं ढूंढ पाए।

बड़ी अनहोनी हो सकती थी

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर इमामुद्दीन और आरिफ समय से नदी में छलांग लगाकर दोनों को नहीं बचाते, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। एसएचओ महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि डूब रहे तीन में से दो किशोरों को बचा लिया गया है। एक लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं