Ramchandra Vidyarthi : सिर्फ 14 साल की उम्र में तिरंगा फहरा शहीद हुए रामचंद्र विद्यार्थी, मंत्री-विधायक, डीएम और एसपी ने दी श्रद्धांजलि

-कृषि मंत्री ने शहीद स्मारक पर अर्पित किया श्रद्धांजलि

-रामचन्द्र विद्यार्थी एवं उनके साथियों के शहादत को किया नमन

-शहीदों का बलिदान व संघर्ष हम सभी के लिये प्रेरणादायी : कृषि मंत्री

Deoria News : देवरिया के रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर रविवार को शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी (Ramchandra Vidyarthi) के शहादत दिवस पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi), ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay laxmi Gautam), विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi MLA), जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी ने 14 वर्ष की अल्पआयु में ही देश के लिये जो शहादत दी, वह एक अनुपम मिशाल है। उनका यह बलिदान स्वतंत्रता संग्राम में अविस्मणीय तथा सभी के लिये प्रेरणादायी है।

14 अगस्त को लहराया तिरंगा

उन्होंने कहा कि देसही देवरिया क्षेत्र के नौतन हथियागढं के रहने वाले रामचन्द्र विद्यार्थी महात्मा गांधी के आह्वान पर भारत छोड़ो आन्दोलन में कूद पड़े। 14 अगस्त को वह अपने साथियों संग देवरिया कचहरी पहुंच कर अंग्रेजों का झंडा यूनियन जैक उतार कर भारतीय झंडा लहराया।

ये हुए शहीद

अंग्रेजी हुकूमत के परगना अधिकारी उमाराव सिंह ने गोली चलाने का आदेश दिया। अंग्रेजों की गोली से रामचन्द्र विद्यार्थी के अलावा सोहदरापट्टी के सोना उर्फ शिवराज सोनार, पैकौली गांव के बन्धु उर्फ धिन्हू तथा कतरारी के गोपी मिश्र शहीद हो गये थे। आज इन शहीदों के शहादत दिवस पर हम नमन करते हैं।

देश भक्ति की भावना जागृत करती रहेगी 

ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि अनगिनत शहीदों के बलिदान, त्याग व संघर्ष से देश को स्वतंत्रता मिली है। हम सभी को इनके बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिये। विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान हमारी आने वाली पीढियों में भी देश भक्ति की भावना जागृत करती रहेगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम सदर सौरभ सिंह, ईओ नगर पालिका रोहित सिंह, नायब तहसीलदार धर्मवीर, अम्बिकेश पाण्डेय सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी