Deoria News : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्री ट्रायल बैठक, जनपद के सभी तहसीलदारों को निर्देश जारी

Deoria News : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए समस्त तहसीलदार के साथ प्री ट्रायल बैठक आहूत की गयी।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि समस्त तहसीलदार अधिकतम वादों को चिन्हित करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मामलों को लोक अदालत के दिन लगाकर मामलों का निस्तारण कराएं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव इशरत परवीन फारुकी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि लोक अदालत की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। लोगों के बीच जनजागरूकता के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें।

इस बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार देवरिया सदर, नायब तहसीलदार बरहज, तहसीलदार रूद्रपुर, नायब तहसीलदार भाटपार रानी तथा तहसीलदार सलेमपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी