Deoria Principle Viral Video: देवरिया पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया, डीएम ने जांच टीम गठित की

Deoria News : देवरिया में स्थित दीनानाथ पांडे राजकीय महिला डिग्री कॉलेज (Deenanath Pandey Rajkeey Mahila PG College Deoria) के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश भारती का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh) ने मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर एक्शन के बारे में जानकारी देते हुए देवरिया पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। साथ ही डीएम देवरिया जितेंद्र प्रताप सिंह ने मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया है। यह टीम मामले की जांच कर रही है।

जांच टीम गठित हुई

इस बीच वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज ने शनिवार को आरोपी प्रिंसिपल को उसके पद से हटा दिया है। शनिवार को ही देवरिया पहुंची माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबी देवी ने भी 4 सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच कराने का आदेश दिया था।

वीडियो वायरल हुआ

दरअसल दीनानाथ पांडे राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में राजेश भारती को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया था। लेकिन बीते दिन उसका कॉलेज की छात्राओं के साथ कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी प्राचार्य एक छात्रा के साथ अपने निजी कार से रवाना हो रहा है। आरोप है कि प्रधानाचार्य लड़कियों को अपने आवास पर लाता था। 

आवास पर ले जाता था

वीडियो वायरल होने के बाद कई अन्य छात्राओं ने भी प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल उन्हें फेल करने की धमकी देकर उनका शोषण करता था। विरोध करने पर उनका जीवन बर्बाद करने की धमकी देता था। प्रधानाचार्य छात्राओं को अपने सरकारी आवास पर ले जाता था।

पद से हटाया गया

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर आवाज उठाई। इसका असर दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे उसके पद से हटा दिया गया है। उसके बदले द्वितीय स्थान पर पदस्थ प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान