विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस :  सांसद रविंद्र कुशवाहा ने बंटवारे की त्रासदी को किया याद, कहा – इसे भुलाया नहीं जा सकता

Deoria News : भाजपा देवरिया के विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर 14 अगस्त से राजकीय इंटर कालेज में आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी का समापन सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha MP) ने किया।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि किया और प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए समापन की घोषणा की। इस अवसर पर सलेमपुर सांसद ने कहा कि विभाजन के समय लाखों की संख्या में लोग बेघर हो गए।

भुलाया नहीं जा सकता

उन्होंने कहा, अंग्रेजों ने 200 साल तक देश पर राज किया और बहुत से देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया, लेकिन आजादी के एक दिन पहले देश ने 14 अगस्त को विभाजन का दंश झेला। इसे भुलाया नहीं जा सकता।

त्रासदी को जाना है

जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों ने विभाजन के समय की त्रासदी को जाना है। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पीके शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

अनछुए पहलुओं को जाना और समझा

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन हजारों की संख्या में लोगों ने किया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से विभाजन के अनछुए पहलुओं को जाना और समझा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पांडेय, अजय सिंह, भगवान यादव, संजय सिंह सैथवार, राघवेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, गणेश यादव, ब्रजमोहन पांडेय, दिग्विजय प्रजापति, गोविंद और संस्थान के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी