Deoria News : अचानक जिला कारागार देवरिया का निरीक्षण करने पहुंची विधिक सचिव, दिया ये फीडबैक

जिला कारागार

Deoria News : आज राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश जेपी यादव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव इशरत परवीन फारुकी ने जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव ने जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध बंदियों के खान-पान, रहन-सहन एवं स्वच्छता बनाये रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा निरूद्ध बंदियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच निरंतर की जाए।

बच्चों पर रहे ध्यान
किसी भी बंदी की तबीयत खराब होने पर तुरंत उपचार किया जाए। उन्होंने इस दौरान सभी बैरकों के लिए उचित दिशानिर्देश भी दिए और महिला बैरकों में रह रहे छोटे बच्चों को दूध की व्यवस्था, शिक्षा तथा बदलते मौसम के अनुसार कपड़ों की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया।

मीनू के अनुसार मिले भोजन
उन्होंने जिला कारागार देवरिया में पाकशाला की स्वच्छता तथा निरूद्ध बंदियों के लिए मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।

आवेदन देकर अधिवक्ता की मांग कर सकता है
इस दौरान उन्होंने कारागार अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी भी बंदी को अपने मामले में पैरवी करने के लिए अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना देकर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है।

ये रहे उपस्थित
इस दौरान मुख्य रूप से कारागार अधीक्षक भोलानाथ मिश्रा, जेलर राजकुमार, डिप्टी जेलर वन्दना त्रिपाठी, कारागार चिकित्सक हरिपाल विश्वकर्मा, जेल वार्डर बच्चुलाल व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी