देवरिया के चयनित 17 प्रवक्ता को मिला नियुक्ति पत्र : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और विधायकों ने सौंपा, दीं शुभकामनाएं

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग से नव चयनित प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों का निष्पक्ष व ऑनलाइन पदस्थापन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का प्रसारण विकास भवन के गांधी सभागार में संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री के संबोधन के उपरांत विकास भवन देवरिया में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Minister Vijay Laxmi Gautam), सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Deoria Sadar Shalabh Mani Tripathi), बरहज विधायक दीपक मिश्रा (Deepak Mishra Shaka) एवं रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया (MLA Rampur Karkhana Surendra Chaurasia) ने जनपद के नियुक्त 17 प्रवक्ता एवं 02 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

मेधा का सम्मान मिल रहा
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त भर्तियां हो रही हैं। मेहनती व प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी मेधा का सम्मान मिल रहा है। नियुक्ति प्रक्रिया से बिचौलियों का खात्मा कर दिया गया है। उन्होंने समस्त चयनितों को बधाई दी तथा राष्ट्रहित में सकारात्मक योगदान देने के लिए शुभकामना दी।

पारदर्शिता आई है
सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवक्ता व एलटी ग्रेड की परीक्षाओं से इंटरव्यू को खत्म किया है, जिससे पारदर्शिता आई है और योग्य उम्मीदवारों का चयन हो रहा है। बरहज विधायक ने कहा कि समस्त चयनित अपने कार्य से जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें। विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि सरकार की पारदर्शिता व भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति से ही लोगों को उनकी मेहनत का उचित परिणाम मिल रहा है।

इन्हें मिला नियुक्ति पत्र
प्रवक्ता के लिए चयनित होने वालों में सूर्य प्रकाश, नीलम सोनी, अनूप कुमार द्विवेदी, रोहिणी तिवारी, धर्मेंद्र कुमार वर्मा, विपुल कुमार पांडेय, विमलोक तिवारी, अमरजीत यादव, प्रभाकर यादव, चंचल चौहान, राकेश कुमार, आफताब अहमद, आशुतोष जायसवाल, प्राची सिंह, देवेंद्र कुमार तिवारी, अजीत मणि त्रिपाठी, दिव्या सिंह आदि शामिल हैं। प्रमोद चंद और शैलेश कुमार का चयन एलटी ग्रेड के लिए हुए है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, डीआईओएस विनोद राय (DIOS Deoria Vinod Kumar Rai) सहित संबंधित अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान