Deoria News : आवासीय खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए 26 सिंतबर से शुरू होंगे ट्रायल, जाने से पहले भरना होगा फॉर्म

Deoria News : क्रीड़ाधिकारी राज नारायण प्रसाद ने बताया है कि जनपद में स्थापित विभिन्न खेलों के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के उपरान्त रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए 15 वर्ष से कम उम्र वर्ग के बालक- बालिकाओं के जिला एवं मण्डल स्तर पर चयन और ट्रायल की तिथियां निर्धारित की गई हैं।

इसमें भाग लेने के इच्छुक बालक-बालिकाएं कार्य दिवस में प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 04:00 बजे तक देवरिया जनपद के खेल कार्यालय में 10 रुपए नगद जमा कर निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित आवेदन पत्र को पूर्ण कर जिला स्तरीय चयन -ट्रायल्स में निश्चित तिथि पर प्रातः 09:00 बजे उपस्थित होकर भाग ले सकते है।

टेबल टेनिस बालिका वर्ग के लिए जिला चयन तिथि 26 सितंबर तथा मंडल चयन तिथि 27 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे निर्धारित है।

इसी प्रकार बास्केटबॉल बालक-बालिका वर्ग के लिए जिला चयन तिथि 26 सितंबर तथा मंडल चयन तिथि 27 सितंबर को

तीरंदाजी बालक-बालिका वर्ग के लिए जिला चयन तिथि 26 सितंबर तथा मंडल चयन तिथि 27 सितंबर को

कबड्डी बालिका वर्ग के लिए जिला चयन तिथि 26 सितंबर तथा मंडल चयन तिथि 27 सितंबर को

बैडमिंटन बालक-बालिका वर्ग के लिए जिला चयन तिथि 26 सितंबर तथा मंडल चयन तिथि 27 सितंबर को

जूडो भार वर्ग बालक वर्ग के लिए जिला चयन तिथि 26 सितंबर तथा मंडल चयन तिथि 27 सितंबर को

तैराकी 12 वर्ष से कम बालिका वर्ग के लिए जिला चयन तिथि 26 सितंबर तथा मंडल चयन तिथि 27 सितंबर को

कुश्ती बालक वर्ग के लिए जिला चयन तिथि 26 सितंबर तथा मंडल चयन तिथि 27 सितंबर को

क्रिकेट बालक वर्ग के लिए जिला चयन 26 सितंबर तथा मंडल चयन 27 सितंबर को किया जाएगा।

जनपद देवरिया के अर्ह खिलाड़ी जिला खेल कार्यालय देवरिया से निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन ट्रायल्स में भाग ले सकते है। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही मण्डल स्तरीय चयन-ट्रायल्स में भाग लेंगे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी