देवरिया में 10 निरीक्षक और उपनिरीक्षक का तबादला : मृत्युंजय राय बघौचघाट थाना प्रभारी नियुक्त, देखें सभी नाम

Deoria News : देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने 10 निरीक्षक और उप निरीक्षक का तबादला कर दिया है। इन सभी को वर्तमान थाने और लाइन से हटाकर दूसरे थानों में भेजा गया है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से सभी को अपने नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

एसपी संकल्प शर्मा से जारी लिस्ट के मुताबिक –

-प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर राजू सिंह को श्रीरामपुर में नई जिम्मेदारी दी गई है।

-प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर कपिलदेव चौधरी को सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
-जबकि भाटपार रानी में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह को सलेमपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है।
-बघौचघाट के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्रा को अब रुद्रपुर में जिम्मेदारी दी गई है।
-सदर कोतवाली के निरीक्षक मृत्युंजय सिंह को भाटपार रानी में नई तैनाती मिली है।
-मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी बरजोर सिंह को बनकटा का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है।
-जबकि बनकटा में तैनात दिलीप सिंह को सुरौली में नई नियुक्ति मिली है।
-मईल के थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडे को अब बरियारपुर का थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है।
-पुलिस लाइन में तैनात मृत्युंजय राय को बघौचघाट थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
-जबकि चौकी प्रभारी सिविल लाइन मेडिकल कॉलेज थाना कोतवाली संदीप सिंह को मईल का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान